HSSC jobs: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन में 10वीं पास के लिए नौकरी, कुल 1137 पदों पर भर्ती, पढ़ें ये 5 खास बातें
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने 1137 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 मार्च से शुरू होगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 मार्च है। इन पदों में टीचर, पेंटर, वर्क सुपरवाइजर, मेसन, इलेक्ट्रिशियन, चार्जमैन, सेक्शन ऑफिसर के पदों पर भर्तियां हो रही हैं।
1. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैँ। अलग-अलग पदों के अनुसार अलग योग्यता है। कुछ पदों के लिए योग्यता दसवीं पास और ग्रेजुएशन रखी गई है।
2.यहां देखें महत्वपूर्ण तिथियां
3.उम्मीदवार http://adv12020.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx. लिंक पर क्लिक करके 3 मार्च से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यह लिंक अभी एक्टिव नहीं हुआ है।4.आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले पासवर्ड और रजिस्ट्रेशन नंबर जेनरेट करना होगा। भविष्य के लिए आप रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का प्रिंटआउट ले लें। इसके बाद ई चालान भरने के बाद उम्मीदवारों को पूरे आवेदन पत्र का पूरा प्रिंट आउट ले लेना चाहिए।5. पदों की संख्यानायाब तहसीलदार : 6 पदइलेक्शन कानूनगो: 21 वर्क सुपरवाइजर: 117 ऑटो डीजल मैकेनिकल: 39 कार्पेंटर: 3 प्लंबर: 4 टेलीफोन ऑपरेटर: 9 सर्वेयर: 1 पेंटर: 27 मेसन : 23 लिफ्ट ऑपरेटर: 7 इलेक्ट्रिशियन: 2 Please follow our Facebook pagehttps://www.facebook.com/100010445585936/posts/1041429016215275/?app=fbl |
Comments
Post a Comment