आधार कार्ड में अपना नाम मोबाइल नंबर और पता घर बैठे कैसे बदले (How to update your aadhar card details at home)
अगर आपका आधार कार्ड बन गया है और उसमें आपकी कोई जानकारी गलत है तो आप उसे खुद ठीक कर सकते हैं। आधार नंबर जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई (UIDAI) ने इसे अपडेट करने की प्रक्रिया आसान बना दी है.
आधार कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से अपडेट किया जा सकता है. आप आधार कार्ड में अपना पता, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट कर सकते हैं.
आधार कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से अपडेट किया जा सकता है. आप आधार कार्ड में अपना पता, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट कर सकते हैं.
https://www.passeura.com/xmv18j8vk?key=a84cf3c26684920a1cc2a71ec24c29f8
आइये हम आपको बताते हैं कि इसकी प्रक्रिया क्या है.
आइये हम आपको बताते हैं कि इसकी प्रक्रिया क्या है.
- आधार के सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) पर जाएं
- आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं: https://ssup.uidai.gov.in/aadhaar-home/
पहले सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.
इसके बाद आपको जिस विवरण को बदलना हो उसे चुनें.
इसके बाद कन्फर्मेशन संबंधी निर्देश को पढ़ें और हां बटन पर क्लिक करें
एक बार आधार में जानकारी अपडेट हो जाने के बाद आप कुछ दिनों में नया आधार डाउनलोड कर सकते हैं और अपना आधार कार्ड प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.
- इसके बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद अपने 12 अंकों का आधार नंबर डालें
- नीचे दिए गए बॉक्स में टेक्स्ट वेरिफिकेशन कोड डालें और सेंड OTP(ओटीपी भेजें) पर क्लिक करें.
- इसके बाद एंटर TOTP(टीओटीपी डालें) पर क्लिक करें
- इसके बाद यूआईडीएआई (UIDAI) के डेटाबेस में दर्ज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा.
- इस वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी या OTP) को डालकर अपने आधार अकाउंट में लॉग इन करें.
- आप खुद को वेरीफाई करने के लिए टीओटीपी (TOTP) का इस्तेमाल कर सकते हैं
इसके बाद आपको जिस विवरण को बदलना हो उसे चुनें.
- मसलन अगर आप आधार में अपना पता बदलना चाहते हैं तो एड्रेस (पता ) विकल्प पर निशान लगाएं और सबमिट (जमा करें) बटन पर क्लिक करें
- अब आप अपना आवासीय पता डालें. यह ध्यान रखें कि आपके पास पते का सबूत होना चाहिए.
- इसके बाद सबमिट (अपडेट रिक्वेस्ट जमा करें) बटन पर क्लिक करें
- अगर आप अपना पता बदलना चाहते हैं, तो मोडीफाई (बदलें) विकल्प पर भी क्लिक कर सकते हैं.
- अब आप डिक्लेरेशन (घोषणा) के सामने वाले बॉक्स पर निशान लगाएं और प्रोसीड (आगे बढ़ें) बटन पर क्लिक करें
- पते को वेरीफाई करने के लिए आप पते के नए सबूत के तौर पर जो दस्तावेज देना चाहते हैं उसे चुनें.
- अब आप अपने पते के प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करें और सबमिट (जमा करें) बटन पर क्लिक करें
इसके बाद कन्फर्मेशन संबंधी निर्देश को पढ़ें और हां बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद आप बीपीओ (BPO) सर्विस कंपनी को चुनें जो आपकी जानकारी को वेरीफाई करेगा और सबमिट (जमा करें) बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद बीपीओ (BPO) सर्विस कंपनी फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी चेक करने के बाद यूआईडीएआई (UIDAI) को आपका अनुरोध भेजेगा.
- उसके बाद आपके आधार में जानकारी अपडेट करने का आवेदन स्वीकार कर आपको एकनॉलेजमेंट स्लिप दी जाएगी.
एक बार आधार में जानकारी अपडेट हो जाने के बाद आप कुछ दिनों में नया आधार डाउनलोड कर सकते हैं और अपना आधार कार्ड प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.
हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/100010445585936/posts/1041429016215275/?app=fblhttps://www.passeura.com/xmv18j8vk?key=a84cf3c26684920a1cc2a71ec24c29f8
Comments
Post a Comment