पीएम किसान सम्मान योजना: 2.38 लाख किसानों के रिकॉर्ड में गलतियां, केंद्र सरकार ने रोकी किस्त। कैसे करे गलतियों को ठीक
दोस्तों आज मैं आपको किसान सम्मान निधि योजना में हुई गलती को सुधारने के बारे में बताने जा रहा हूँ।
- प्रदेश के 2.38 लाख किसानों के खातों में नहीं आई चौथी किस्त
- आधार नंबर, बैंक खाता व अन्य दस्तावेजों में नाम और पते में गलती
विस्तार
किसानों को आर्थिक सहायता देने वाली केंद्र की महत्वाकांक्षी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हरियाणा के 2.38 लाख किसानों को चौथी किस्त जारी नहीं हुई है। आधार नंबर, बैंक खाता व अन्य दस्तावेजों में गलती होने के कारण ऐसा हुआ है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना छह हजार रुपये आर्थिक सहायता दी जानी है। प्रदेश सरकार की ओर से योजना का लाभ देने के लिए सात लाख किसानों का रिकॉर्ड केंद्र को भेजा गया।
केंद्र की ओर से योजना की मॉनीटरिंग बढ़ाने से लाभार्थी किसानों की संख्या कम होती जा रही है। पहली किस्त प्रदेश के 6.72 लाख किसानों के बैंक खातों में आई थी। दूसरी 6.56 लाख और तीसरी 5.90 लाख किसानों को मिली।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना छह हजार रुपये आर्थिक सहायता दी जानी है। प्रदेश सरकार की ओर से योजना का लाभ देने के लिए सात लाख किसानों का रिकॉर्ड केंद्र को भेजा गया।
केंद्र की ओर से योजना की मॉनीटरिंग बढ़ाने से लाभार्थी किसानों की संख्या कम होती जा रही है। पहली किस्त प्रदेश के 6.72 लाख किसानों के बैंक खातों में आई थी। दूसरी 6.56 लाख और तीसरी 5.90 लाख किसानों को मिली।
अब चौथी किस्त 4.34 लाख किसानों को ही मिल पाई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार किसानों के आधार नंबर, बैंक खाता व अन्य दस्तावेजों में नाम, पता में गलतियां है। जिससे केंद्र ने योजना की किस्त रोक दी है।
कैसे करे गलतियों को ठीक /जन सेवा केंद्र पर सही कराएं रिकॉर्ड
पीएम किसान सम्मान योजना में पंजीकृत किसानों के रिकॉर्ड में किसी भी तरह की गलतियां हैं तो वे जन सेवा केंद्रों पर जाकर रिकॉर्ड को सही करा सकते हैं।
कैसे करे गलतियों को ठीक /जन सेवा केंद्र पर सही कराएं रिकॉर्ड
पीएम किसान सम्मान योजना में पंजीकृत किसानों के रिकॉर्ड में किसी भी तरह की गलतियां हैं तो वे जन सेवा केंद्रों पर जाकर रिकॉर्ड को सही करा सकते हैं।
अगर आपकी भी किसान सम्मान निधि योजना की किश्त आपको नहीं मिल रही तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://www.pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus/BeneficiaryStatus.aspx
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको यहां 3 ऑप्शन नजर आएँगे। आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर ईन तीनो में से आप कोई एक ऑप्शन सिलेक्ट करके अपने खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपके खाते में किसी भी तरह की कोई भी गलती है तो आप अपने जिले के किसान सदन में जा कर अपनी गलती को ठीक करा सकते हैं। वहां आपको अपना आधार कार्ड और बैंक पास बुक ले कर जानी है और वहां असानी से अपनी गलती ठीक करा सकते हैं। यहां आप यह भी चेक कर सकते हैं कि अब तक आपको कितनी किश्त मिली है और किस तारीख को मिली है।
पी एम किसान सम्मान निधि और किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान किसान अपना पंजीकरण कराने के साथ ही दस्तावेजों की गलतियों को ठीक कर सकते हैं।
If you like our articles please share with your friends.
More more updates Please follow us on Facebook page
Facebook https://www.facebook.com/bloggers.sam
Facebook page https://www.facebook.com/Blogger-Sam-101543304766960/
Instagram Page https://www.instagram.com/invites/contact/?i=or0cybmohlfm&utm_content=dyr3w3w
For more intresting articles please visit our website
Samsrdblogger.blogspot.com
Strange "water hack" burns 2lbs overnight
ReplyDeleteOver 160000 women and men are losing weight with a simple and secret "liquid hack" to drop 2 lbs each and every night in their sleep.
It's simple and works with anybody.
This is how to do it yourself:
1) Get a clear glass and fill it half full
2) Then use this weight loss hack
and you'll become 2 lbs thinner in the morning!